Raipur Jain Mandir Chori राजधानी रायपुर के जैन मंदिर में चोरी हो गई है चोरों ने मंदिर के भीतर घुसकर सोने और चांदी के 54 सामानों की चोरी कर ली इन सामानों में भगवान की मूर्ति के ऊपर का छात्र सोने का कलश और चांदी के करीब चार दर्जन से ज्यादा बर्तन थे इस वारदात के दौरान मंदिर में गार्ड भी ड्यूटी पर था लेकिन वह सोता रहा फिलहाल तेलीबांधा पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है जानकारी के मुताबिक लाभ हांडी इलाके में 1008 पदम पर्व दिगंबर जैन मंदिर स्थित है बताया जा रहा है
रविवार रात 1:30 बजे के करीब कर मंदिर के साइड वाले दरवाजे से भीतर घुसे दरवाजे पर दो ताले लगे हुए थे जिसे उन्होंने आई से काट दिया अंदर घुसकर चोरों ने सबसे पहले चारों तरफ का मोना किया फिर सीसीटीवी कैमरे के तारों को काट दिया चोरों ने जैन मंदिर से भगवान के ऊपर लगे हुए गोल्ड पॉलिश वाले तीन चांदी के छात्र पंचमेरू आठ अष्टप्रतिहरे दो चांदी की बड़ी थाली एक सोने का कलश नौचंदी का अभिषेक कलश छह शांति धारा धारी चार छात्र चांदी दो चांदी की थाली तीन आशिक पांच छोटी चांदी की प्लेट एक चांदी का लोटा और एक चांदी की बड़ी गंजी चम्मच सहित दूसरे सामान चोरी कर लिए आशंका है कि इन सामानों की कीमत कल 20 से 25 लख रुपए की है
इस मामले में पुलिस को सुबह 5 से 6 बजे की करीब शिकायत मिली तेलीबांधा पुलिस के टीम मौके पर पहुंची बताई जा रहा है कि मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किया हुआ है गार्ड का कहना है की वारदात के वक्त उसकी आंख लग गई थी उसे किसी भीतरह की कोई आवाज नहीं आई थी जबकि चोरों ने आई से ताला काटा था इस जैन मंदिर के तीन दरवाजे हैं जिसमें एक सामने मुख्य दरवाजा है जबकि दो छोटे लकड़ी के दरवाजे साइड में बने हुए हैं रात में भगवान की पूजा पाठ के बाद मुख्य दरवाजा और एक साइड के दरवाजे को भीतर से बंद कर दिया जाता है फिर एक दूसरे छोटे दरवाजे पर ताला लगाकर लोग बाहर निकलते हैं पुलिस को आशंका है कि कर पहले से मंदिर के भीतर की रेकी कर चुके थे इस मामले में तेलीबांधा पुलिस एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी और आसपास के इलाकों में पूछताछ कर चोरों की तलाश कर रही है