Raigarh WCDC Vacancy 2025: रायगढ़ महिला एवं बाल विकास में कार्यालय सहायक और जेंडर विशेषज्ञ के पदों पर भर्ती 2025

Raigarh WCDC Vacancy 2025: भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति” की शुरूआत की है। मिशन शक्ति के अंतर्गत राज्य में राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र हब (SHEW) एवं प्रत्येक जिले मे जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र, हब (DHEW) स्थापित किया गया है। मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य स्तरीय हब हेतु जिले मे संविदा पदों की पूर्ति हेतु स्वीकृति प्राप्त है। प्राप्त स्वीकृति उपरांत जिले में रिक्त 02 संविदा पदों हेतु आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 28/01/2025 है, विज्ञापित पद निम्नानुसार है:

Raigarh WCDC Vacancy 2025 पदों की सामान्य जानकरी

संस्था का नाममहिला बाल विकास विभाग
पद का नामजेण्डर विशेषज्ञ, कार्यालय सहायक
पदों की संख्या02
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़ 
अंतिम तिथि28 जनवरी 2025
ऑफिशियल वेबसाइटraigarh.gov.in

Raigarh mahila bal vikas vibhag bharti 2025

शैक्षणिक योग्यता क्या है

जेण्डर विशेषज्ञ – सामाजिक कार्य / अन्य सामाजिक क्षेत्रों मे स्नातक डिग्री / कम्पयूटर का अच्छा ज्ञान एवं एम.एस ऑफिस एवं कम्पयूटर टाईपिंग मे कार्य करने की क्षमता

कार्यालय सहायक – लेखा / अन्य क्षेत्र में स्नातक / डिप्लोमा, जिसमें लेखा एक विषय के रूप में सम्मिलित हो। / कम्पयूटर का अच्छा ज्ञान, जिसमें एम.एस. आफिस एवं कम्पयूटर टाईपिंग अनिवार्य मे कार्य करने की क्षमता

आवेदन की तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ : 26/12/2024
  • अंतिम तिथि : 28 जनवरी 2025

आयु सीमा

  • 18 से 40 वर्ष

सैलरी

  •  चयनित उम्मीदवारों को 10,000/-19-000 रूपये तक वेतन प्रदान किया जायेगा।

स्थान

  • raigarh

आवेदन कैसे करे

आवेदन पत्र दिनांक 28.01.2025 तक कार्यालयीन समय 05:00 बजे तक कार्यालय जिला कार्यकम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास राम्रगढ (छ.ग.) पिन 496001 मे निर्धारित तिथि H:\Nawa bihan ADVT 2023-24 तक प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जावेगा। आवेदन केवल रजिस्टर्ड डॉक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से प्रेषित आवेदनों ही स्वीकार किये जावेंगे।

अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विज्ञापनCLICK HERE
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment