Sukma Eklavy School Teacher Vacancy 2025: सुकमा में शिक्षक स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती, देखें नोटिफिकेशन

Sukma Eklavy School Teacher Vacancy 2025: शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुकम्प्र/कोन्टा/छिन्दगढ़ में अतिथि शिक्षक के लिए ऑफलाईन आवेदन पत्र दिनांक 15.01.2025 तक आमंत्रित किये जाते है। आवेदन प्रपत्र जिले के वेबसाईट Sukma.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही pdf का लिंक इस वेबसाइट से भी डाउनलोड लिया जा सकता है

नीचे दिए गए लिंक से अधिसूचना एवं आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन JOBS Notification से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं

Sukma Eklavy School Teacher Vacancy 2025 Details Notification

संस्था का नामआदिम जाति कल्याण
पद का नामव्यायाम शिक्षक, स्टाफनर्स, PGT computer, math science biology Teacher
पदों की संख्या11
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़ 
अंतिम तिथि15 जनवरी 2025

शैक्षणिक योग्यता क्या है

image 5

मानवेय :-

  • 1. पीजीटी रू 320 प्रति कालांश के मान से अधिकतम रू 45,000 प्रतिमाह ।
  • 2. टीजीटी से 300 प्रति कालांश के मान से अधिकतम रू 42,000 प्रतिमाह।
  • 3 . काउंसलर/व्यायाम शिक्षक एवं स्टाफ नर्स रु 25,000 अधिकतम प्रतिमाह अथवा 1000 रू प्रतिदिन के मान से।
  • 4. इलेक्ट्रीशियन कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर।

आवेदन की तिथियां

आवेदन प्रारंभ 26-12-2024
अंतिम तिथि15-01-2025

चयन प्रक्रिया :-

1. जिला समितियों के अधीन विद्यालयों के लिए प्राप्त आवेदनों का परीक्षण उपरांत पात्र अभ्यर्थियों का शैक्षणिक योगयता एवं अनुभव के आधार पर मेरिट तैयार कर पदवार शिक्षकों का एक पैनल तैयार करेगी। यदि आवश्यक हुआ साक्षात्कार आयोजित कर शैक्षणिक मूल्यांकन के साथ साक्षात्कार के अंक जोड़ कर अंतिम मेरिट सूची के आधार पर अंतिम पैनल तैयार किया जायेगा जिसे वर्ष भर में उत्पन्न होने वाली रिक्तियों के लिए उपयोग में लाया जायेगा।

2. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हेतु सुकमा/कोन्टा/छिन्दगढ़ तीनों स्थानों में विज्ञप्ति में रिक्त पद ही तो प्राथमिकता क्रम से एकलव्य विद्यालय का चयन आवेदन पत्र में अंकित करना होगा।

3. अभ्यर्थी द्वारा Walk in Interview साक्षात्कार के समय समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति तथा स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

4. साक्षात्कार के लिए यात्रा दैनिक भत्ता देय नहीं होगा।

5. आवेदकों की संख्या अधिक होने पर साक्षात्कार दो दिनों में भी पूरा किया जा सकता है।

अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करने की प्रक्रिया :-

  1. विज्ञापन के पदो पर आवेदन केवल ऑफलाईन स्वीकार किया जावेगा, जिला के वेबसाईट Sukma.gov.in पर उपलब्ध है।
  2. भेजे जाने वाले समस्त दस्तावेज की प्रतिलिपि मूल अभिलेख से मिलान कर स्व-प्रमाणित होना चाहिए।
  3. निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप में समस्त स्व-प्रमाणित अभिलेखों के साथ एक बंद बड़े लिफाफा में सील बंद कर संबंधित जिले के जिला स्तरीय समिति के कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक से या स्पीड पोस्ट से ही भेजा जाये। भेजे जाने वाले क्रिम्कार्फ के उपर स्पष्ट रूप से एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालयों के लिए अतिथि शिक्षक/इलेक्ट्रीशियन/स्टॉफ नर्स भर्ती हेतु आवेदन पत्र वर्ष 2024-25 लिखा जाना अनिवार्य होगा।

आयु सीमा

18 से 40 वर्ष

सैलरी

  •  चयनित उम्मीदवारों को 10,000/-35-000 रूपये तक वेतन प्रदान किया जायेगा।

स्थान

  • छत्तीसगढ़ 

आवेदन कैसे करे

निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप में समस्त स्व-प्रमाणित अभिलेखों के साथ एक बंद बड़े लिफाफा में सील बंद कर संबंधित जिले के जिला स्तरीय समिति के कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक से बा स्पीड पोस्ट से ही भेजा जाये। भेजे जाने वाले लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालयों के लिए अतिथि शिक्षक/इलेक्ट्रीशियन/स्टॉफ नर्स भर्ती हेतु आवेदन पत्र वर्ष 2024-25 लिखा जाना अनिवार्य होगा।

अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विज्ञापनCLICK HERE

अधिक जानकरी के लिए हमारा whatsapp ग्रुप ज्वाइन करे

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment