Kondagaon Courts Peon Vacancy 2025: कोण्डागांव न्यायालय चपरासी भर्ती 2025

Kondagaon Courts Peon Bharti 2025 जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव में रिक्रूटमेंट 2025: कोण्डागांव न्यायालय में कार्यालय सहायक/एवं भृत्य पदों पर भर्ती के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से https://districts.ecourts.gov.in/Kondagaon नौकरी 2025 के लिए official notification download कर सकते हैं. इस Office Assistant & Office Peon जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.

Kondagaon Courts Recruitment 2025

संस्था का नाम जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव
पद का नाम Office Assistant & Office Peon
पदों की संख्या02
कैटेगरीनौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानकोंडागांव छत्तीसगढ़
अंतिम तिथि31-01-2025
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://district.ecourts.gov.in/kondagaon

Kondagaon Courts Peon Bharti 2025

आवेदन की तिथि

प्रारंभिक तिथि01 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि31 जनवरी 2025

(अ) Office Assistant के पद हेतुः-

  • 01. किसी भी मानयता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र।
  • 02. किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट/न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान।
  • 03. अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिन्दी टाईपिंग की गति 5000 Key depression/घंटा होनी चाहिए। (गति/कम्प्यूटर ज्ञान के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी)
  • 04. फाईलों के रख-रखाव एवं प्रसंस्करण ज्ञान।
  • 05. डिक्टेशन लेने और कोर्ट में प्रस्तुति के लिए फाईलें तैयार करने की क्षमता।

(ब) Office Peon के पद हेतुः-

  • . किसी भी मानयता प्राप्त संस्था/बोर्ड से कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र/अंकसूची।

भर्ती की प्रक्रिया

नियुक्ति व अवधिः- उक्त पदों पर संविदात्मक नियुक्ति (Countractual Engagement) के रूप में निर्धारित मानदेय पर की जावेगी, जिसका कार्यकाल जारी आदेश/नियुक्ति दिनांक से 01 वर्ष की अवधि के लिए किया जावेगा। नियुक्त किये गये स्टॉफ की नियमित उपस्थिति संतोषप्रद कार्यप्रणाली व्यवहारिक एवं व्यवस्थित होने तथा नालसा के निर्देशानुसार कार्यकाल आगे बढ़ाया जा सकता है।

आयु सीमा एवं पात्रता की अन्य शर्ते

आयु सीमाः उपरोक्त पदों के लिये ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिनकी आयु दिनांक 01.01.2025 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय/मूल निवासी अभ्यर्थी के लिये उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति, जनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रिमीलियर), महिला इत्यादि के लिये अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन द्वारा जो छूट दी गई है, वे छूट यथावत लागू रहेंगे तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों के आधार पर अभ्यर्थियों को आयु में दी जाने वाली सभी प्रकार की छूट को सम्मिलित करने के बाद अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी। आयु संबंधी प्रमाण पत्र के लिये पांचवीं/ हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी के प्रमाण पत्र, जिनमें जन्म तिथि का उल्लेख हो, मान्य होंगे। जो अभ्यर्थी उच्चतर आयु सीमा में छूट चाहते हैं, उन्हें संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

अन्य शर्तेंः-

  • 01. अभ्यर्थी का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन अनिवार्य है।
  • 02. आवेदक/उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने की दशा में बिना पूर्व सूचना के उसकी संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जावेगी।
  • 03. यह सुनिश्चित करने की जवाबदारी स्वयं आवेदक की होगी कि वे आवेदित पद के लिए निर्धारित समस्त अर्हताओं तथा शर्तों को पूरा करते हैं। आवेदन करने के पहले आवेदक अपनी अर्हता की जांच स्वयं कर ले और समस्त शतों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भेजें।
  • 04. परीक्षा में सम्मिलित किये जाने का यह अर्थ कदापि नहीं होगा कि आवेदक को अर्ह मान लिया गया है। चयन के किसी भी स्तर पर आवेदन के अनर्ह पाये जाने की स्थिति में उसका आवेदन निरस्त कर उसकी उम्मीदवारी समाप्त की जावेगी।
  • 05. उक्त भर्ती कार्यवाही नालसा लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम संशोधित स्कीम 2022 माननीय सालसा द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अधीन होगा।
  • 06. परीक्षा तिथि में परिवर्तन करने का अधिकार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोण्डागांव के पास सुरक्षित रहेगा।

आवेदन पत्र प्रस्तुत करन की प्रक्रिया

आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 31.01.2025 तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद कार्यालय सहायक, भृत्य लिखा हो, कार्यालय-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, पिन 494226 के पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट/स्पीड पोस्ट/व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर अंतिम तिथि के पूर्व तक जमा किया जावेगा। अंतिम तिथि दिनांक 31.01.2025 के सायं 05.00 बजे क उपरांत प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।

विभागीय विज्ञापन क्लिक हियर
हमारे टेलीग्राम व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करे

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment