CG Vyapam exam calendar 2025 released व्यापम द्वारा वर्ष 2025 में आयोजित की जाने वाली प्रवेश/भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेण्डर
इस साल 32 से अधिक परीक्षाएं लेगा व्यापम, जारी हुआ कैलेंडर
Chhattisgarh Vyapam Calendar 2025: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी व प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने साल 2025 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 09 मार्च से शुरू हो रही है। जिसमें उप अभियंता, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक, adeo से लेकर पुलिस कांस्टेबल, स्टॉफ नर्स, नगर सैनिक, वार्ड ब्वॉय, आबकारी आरक्षक, अनुवादक, अमीन, केमिस्ट तक के पद शामिल हैं। इस कलेंडर से आपको यह पता चलेगा की इस साल कितना भर्ती व्यापम से निकलने वाला है , और आप कोण से एग्जाम की तयारी कर रहे है, एग्जाम date वार्षिक कैलेण्डर से देख सकते है
विभिन्न पदों के लिए 09 मार्च 2025 से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, जो 21 दिसम्बर 2025 तक चलेंगी. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने ये कैलेंडर ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किया है।
CG Vyapam exam calendar 2025

जॉब न्यूज़ के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे
इसमें poen, chokidar & sweeper का exam date नहीं हैं sir…..pls reply
hai ji
2 thoughts on “छत्तीसगढ़ व्यापम ने जारी किया प्रवेश/भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेण्डर 2025 | CG Vyapam exam calendar 2025”