छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी लगातार जारी है अब तक की धान खरीदी में पिछले साल का रिकॉर्ड भी टूट गया है पिछले साल 144 लाख 92000 की खरीदी की गई थी और इस साल अब तक धान खरीदी का आंकड़ा 147 लाख मैट्रिक टन से पर हो गया है उपार्जन केंद्र पर धान खरीदी की व्यवस्था की थी धान खरीदी की प्रक्रिया 14 नवंबर 2024 से शुरू हुई थी और 31 जनवरी 2025 यानी कि आज उसका आखिरी दिन है की आखिरी दिन डिप्टी सीएम अरुण शाह ने एक बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है किसानों को एक और मौका दिया जाएगा और किस अभी भी टोकन काटकर धान बेच सकते हैं वहीं दूसरी ओर हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 फरवरी तक धान खरीदी के मूल्य के अंतर की राशि किसानों को एक मस्त देने का फैसला किया है
इसका लाभ राज्य के लगभग 27 लाख किसानों को होगा सरकार के फैसले पर उप मुख्यमंत्री अरुण शाह ने कहा हम लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम कर रहे हैं राज्य सरकार ने गांव से लेकर शहर तक विकास कार्यों कोगति देने का काम किया है और 3100 रुपए धान खरीदी हो रही है महतारी वंदन योजना का पैसा भी मिल रहा है और आवास का निर्माण भी तेजी से हो रहा है और किसानों को 2 साल का बकाया बोनस भी दिया गया है इस newsमें बस इतना ही ऐसी तमाम खबरों के लिए बने रहे allgknews के साथ