Amitabh Bachchan Sold His Mumbai House In Rs 83 Crore Rupees बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का घर बिक गया है उन्होंने 168% के मुनाफे के साथ अपने घर को सोल्ड कर दिया है

अमिताभ बच्चन के पास सैकड़ो करोड़ की संपत्ति है वह बॉलीवुड के सबसे रिचेस्ट एक्टर्स में से एक हैं मुंबई में अमिताभ के पांच बंगले और कई अपार्टमेंट है अमिताभ ने कोविद के समय अप्रैल 2021 में ओशिवारा के डी अटलांटिस में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट 31 करोड रुपए में खरीदा था 31 करोड़ की इस प्रॉपर्टी को अमिताभ ने 83 करोड रुपए में बेचा है 3 सालों के भीतर अमिताभ ने इसे बेचकर 168 प्रतिशत का रिटर्न बनाया है यह वही प्रीमियम डुप्लेक्स अपार्टमेंट है जिसमें कुछ दिन पहले कृति सेनन किराए पर रह रही थी वह इसके लिए अमित आपको हर महीने 10 लख रुपए का किराया दे रही थी उन्होंने इसके लिए 60 लख रुपए का सिक्योरिटी भी डिपॉजिट किया था ओशिवारा मुंबई का बहुत कौशल आता है
यहां घरों के दाम आसमान छू रहे हैं कोरोना से पहले यहां संपत्ति आदि से कम दामों में बिक रही थी लेकिनअब कोविद के बाद अचानक कीमतों में उछाल आया है और इसका फायदा अमिताभ बच्चन जैसे पैसे वाले लोग उठा पाए हैं अमिताभ कि अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 5185 वर्ग फीट है इसमें टेरिस भी है जो 445 वर्ग मीटर में फैला हुआ है इसमें 6 कारों की पार्किंग भी है अमिताभ के पास इस समय देश विदेश में अर्बन खरगोन की संपत्ति है अमिताभ अभी जुहू में रहते हैं उनके बंगले का नाम जलसा है 100125 वर्ग फीट में पहले इस बंगले की कीमत करीब 120 करोड रुपए बताई जाती है वह यहां पिछले 30 सालों से रह रहे हैं इसके अलावा अमिताभ के पास चार और बंगले हैं एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ ने साल 2020 से 2024 के बीच रियल स्टेट में करीब 200 करोड रुपए का निवेश किया है
