CG State President News: Chhattisgarh BJP प्रदेश अध्यक्ष: किसे सौपी कमान? किसका पत्ती कट

CG State President News किरण सिंह देव को सौंप गई है पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने इसका ऐलान कर दिया है देर रात को रायपुर पहुंचे खुद किरण श्री देव ने ही एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन भी मौजूद थे इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव को नौटंकी बता रहे हैं गुरुवार राज पार्टी के प्रदेश कार्यालय खुशबा उठाकर परिसर में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की गई इसके लिए चुनाव अधिकारी बनाए गए खूबचंद पार्क ने बताया कि तीन सेट में नामांकन आए हैं तीनों में किरण श्री देव का नाम था खूबचंद पार्क ने प्रक्रिया के बारे में बताया कि किसी व्यक्ति को अध्यक्ष बनने के लिए तीन बार का सक्रिय सदस्य होना जरूरी है 30 प्रस्तावक थे

दावेदारों की बात करें तो धरमलाल कौशिक नारायण चंदेल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के दावेदार माने जा रहे थे दावेदारी की खबरों से यह नेता इनकार भी कर रहे थे और खुले तौर पर कुछ स्वीकार भी नहीं कर रहे थे जब नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई तो दोनों ही नेता मंच पर किरण श्री देव से हाथ मिलाते दिखे और दोनों ने अपने नाम आगे भी नहीं किया तो चलिएअब आपको बताते हैं की किरण श्री देव क्यों दोहरा गए किरण श्री देव ने अपने कार्यकाल का करीब एक साल पूरा किया प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने की बात उन्हें प्रदेश अध्यक्ष जी का मन मिला किरण श्री देव ने संगठन के कामों को पूरा भी किया इसके साथ ही लोकसभा चुनाव जब सामने आए तो प्रदेश भाजपा की परफॉर्मेंस अच्छी रही बस्तर में भाजपा का सांसद बन की करेंसी देव बस्तर से ही विधायक है

अब सामने निकाय चुनाव है संगठन के स्ट्रक्चर को फिलहाल दिल्ली के बड़े नेता डिस्टर्ब नहीं करना चाहते यह भी ई डी के रिपीट होने की एक बड़ी बचा है बस्तर से आने वाले किरण श्री देव के अध्यक्ष बने रहने से आदिवासी क्षेत्र के नेता के हाथों का मन है यह बीजेपी प्रकट कर सकती है क्योंकि कांग्रेस में भी बस्तर के ही दीपक बैज अध्यक्ष हैं आखिरी वजह की बात करें तो कोई खास विरोध या कार्यकर्ताओं में किरण त्रिदेव को लेकर नाराज की नहीं है इस वजह से भी किरण से दीप को बदलने पर गौर नहीं किया गया तो किरण श्री देव के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने को लेकर आपकी कह रहा है हमें कमेंट कर जरूर बताएं इस news को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment