Dantewada Awas Mitra Vacancy 2025: संचालक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, विकास भवन, प्रथम तल, सेक्टर-19, नार्थ ब्लॉक नया रायपुर, अटल नगर छत्तीसगढ़ का पत्र क्रमांक/891/274/प्र.म.आ.यो. ग्रा अटल नगर नवा रायपुर, दिनांक 30.07.2024 में दिये गये निर्देशानुसार प्रथानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत निर्माण किये जाने वाले आवासों के लिये हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन देने तथा सामग्री की उपलब्धता में सहायता करने के दृष्टिकोण से 150 हितग्राहियों के लिए क्लस्टर में 01 आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन की सेवा लिये जाने के निर्देश फलस्वरूप रिक्त पदों हेतु “आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन” का चयन किया जाना है।
पद की संख्या
- 72 पद
आवेदन की तिथियां
- आवेदन प्रारंभ : 31/12/2024
- अंतिम तिथि : 07 जनवरी 2025
आयु सीमा
आयु सीमा :- न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष
सैलरी
- चयनित उम्मीदवारों को 1,000/ रूपये वेतन प्रति आवास प्रदान किया जायेगा।
शैक्षणिक योग्यता :-
- बी.ई./डिप्लोमा/12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी “आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन” चयन के लिए पात्र होगें। बी.ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जावेगी। इसके पश्चात् शेष अभ्यर्थियों के नामों पर विचार किया जायेंगा।
- “समर्पित मानव संसाधन” के चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- “समर्पित मानव संसाधन” के रूप में जिला प्रशासन स्थानीय आवश्यकता अनुरूप पूर्व में कार्यरत आवास मित्र, महिला स्वसहायता समूह (SHG) के सदस्य, बेयर फुट टेक्निशियन (BFT), बैंक सखी एवं अन्य अधीनस्थ अमले का भी नियम अनुसार चयन कर सकते है।
- 10 वीं पास अभ्यर्थी भी उक्त पद हेतु आवेदन कर सकतें है। 12 वीं पास अभ्यर्थी नहीं मिलने की स्थिति में 10 वीं पास अभ्यर्थियों के चयन पर राज्य कार्यालय से मार्गदर्शन उपरांत विचार किया जावेगा। 10 वीं पास अभ्यर्थियों के चयन की स्थिति में 10 वीं में प्राप्त अंको के मैरिट के आधार पर अंको की गणना की जावेगी। (10 वीं परीक्षा में उत्तीर्ण न्यूनतम 65 अंक)
आवेदन कैसे करे
आवेदन निर्धारित प्रारूप में कम्प्यूटर / टाईपराइटर अंकित अथवा स्पष्ट अक्षरों में हाथ से भरा हुआ आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक स्पीड पोस्ट/कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदक अपना आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दन्तेवाड़ा पिन-494449 के पते पर दिनांक 3.1.2.3.4.. से दिनांक ………….. समय सांय 5.30 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला दन्तेवाड़ा के वेब साईट- dantewada.gov.in पर देखा तथा डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य जानकारी जिला पंचायत दन्तेवाड़ा, संबंधित जनपद पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।
Dantewada Awas Mitra Bharti 2025 अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।
विज्ञापन | CLICK HERE |
विभागीय वेबसाइट | dantewada.nic.in |
व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वाइन |