भारत में पहले एचएमपीवी केस के पता लगने के बाद इंडियन स्टॉक मार्केट में कोहराम मच गया है सेंसेक्स 1150 पॉइंट से गिरावट के साथ 78000 65 पॉइंट तक नहीं लड़का है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 360 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 24000 के नीचे फिसलते हुए 23633 पॉइंट तक नीचे जैसल बैंकिंग से लेकर एनर्जी स्टॉक में भी भारी गिरावट देखी जा रही है और उम्मीद क्या और स्मॉल कैप स्टॉक्स में भी जोरदार गिरावट हो रही है बाजार में अनसर्टेंटी को मापने वाले इंडेक्स इंडिया सिक्स 13.37% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है सुबह जैसी खबर सामने आई कि कर्नाटक के बेंगलुरु में पहला एचएमवी मामला सामने आया है
वैसे ही शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट आ गई चीन में सबसे पहले इस वायरस का पता लगा है एचएमपीवी मामले में बाजार के निवेशकों को 5 साल पहले ही चीन से आए हुए कोरोना पांडेम की याद दिला दी जिसके बाद निवेशकों में भारी बेचैनी और दर नजर आ रहा है बीएसई सेंसेक्स 1200 पॉइंट्स यानी के 1.51% और निफ्टी 50 करीब 400 पॉइंट्स यानीकी 1.62% पर गिरावट के साथ 23610 पॉइंट्स तक जा पहुंचा कर्नाटक में एचएमपीवी मामले के सामने आने के बाद निवेशकों को आज के सत्र में भारी नुकसान हुआ बीएसई के मार्केट केपीटलाइजेशन में 9 लाख करोड़ से ज्यादा क्यों गिरावट आ चुकी है बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक का मार्केट कैप घटकर 440.74 लाख करोड़ रूपीस पर आ गया है जो पिछले सेशन में 449.78 लाख करोड़ रूपीस पर था यानी के मार्केट केपीटलाइजेशन में 9.04 लाख करोड़ रूपीस की कमी आ गई है इसके अलावा बाजार में सबसे बड़ी मिडकैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में देखने को मिल रही है
गिरावट निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 1103 पॉइंट्स टू स्मॉल कैप इंडेक्स 413 यानी की 2.18% गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है इसके अलावा बैंकिंग शेयर्स में भी जोरदार गिरावट आ चुकी है और निफ़्टी बैंक 1.66% गिरकर कारोबार कर रहा है एफएमसीजी एनर्जी हेल्थ केयर और ऑयल ऐंड गैस स्टॉक में भी जोरदार गिरावट देखी जा रही है सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 27 गिरावट के साथ करोबार कर रहे हैं जबकि 4132 शेयर्स में से 3262 गिरावट के साथ और सिर्फ 743 तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं यानी के एचएमपीवी वायरस के आने के बाद से मार्केट को एक बड़ा झटका लगा है जिसकी वजह से मार्केट में एक डर का माहौल बन गया है
निवेशों को तकरीबन 10 लाख करोड रुपए तक का नुकसान हो गया है एक बड़ी गिरावट मार्केट में देखने को मिल रही है वीडियो में इतना ही आपको क्या लगता है कि क्या मार्केट में और भी ज्यादा गिरावट आएगी नहीं आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं