Korba Ayurved Vibhag Yoga Bharti 2025

Korba Ayurved Vibhag Yoga Bharti 2025: संचालनालय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृत चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष), जिले के 17 शासकीय आयुर्वेद औषधालय एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर रजगामार, मदनपुर, बरपाली, बेहरचुंवा, भिलाईबाजार, बोईदा, चैतमा, कनकी, कटघोरा, नोनबिर्स, पाढ़ीमार, परसदा, पिपरिया, सोहागपुर, सुखरीकला, तिवरता और कोरबी) में दैनिक मानदेय दरों पर प्रतिदिन योगाभ्यास हेतु 01-01 योग प्रशिक्षक उपलब्ध कराया जाना है। योग प्रशिक्षक को योग की विभिन्न क्रियाओं व विधाओं द्वारा जनसामान्य को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाते हुए योग के लिए जागरूक कराना है। शासकीय आयुर्वेद औषधालय व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (उपरोक्त 17 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जिला कोरबा (छ.ग.) में योग प्रशिक्षक कि उपलब्धता हेतु आवेदन पत्र पुनः आमंत्रित किया जा रहा है। इस संबंध में निम्न निर्देश प्रसारित किया जाता है।

Korba Ayurved Vibhag Yoga Bharti 2025 Details

संस्था का नामशासकीय आयुर्वेद औषधालय एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर
पद का नामप्रशिक्षक
पदों की संख्या17
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़ Korba
अंतिम तिथि08/01/2025
ऑफिशियल वेबसाइटkorba.gov.in

पदों का विवरण

पद का नामपद
प्रशिक्षक
कुल पदों की संख्या17 पद

शैक्षणिक योग्यता

  1. किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेज्यूट इन योग साइंस /डिप्लोमा इन योग साइंस /योग प्रशिक्षक उत्तीर्ण
  2. अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |

आवेदन की तिथियां

आवेदन प्रारंभ26/12/2024
अंतिम तिथि08/01/2025

आयु सीमा

आयु सीमा21 – 45 वर्ष

सैलरी

  •  चयनित उम्मीदवारों को 11,500- 35,500/- रूपये तक वेतन प्रदान किया जायेगा।

आवेदन कैसे करे 

योग प्रशिक्षक हेतु सादे कागज में सामान्य आवेदन संयुक्त कलेक्टर एवं अध्यक्ष योग प्रशिक्षक चयन समिति के नाम से प्रेषित करते हुए एवं समस्त शैक्षणिक रिकार्डो की छायाप्रति के साथ दिनांक 08 जनवरी 2025 तक सायं 05.00 बजे तक कार्यालयीन दिवस में कार्यालय जिला आयुष अधिकारी कोरबा, जिला कोरबा (छ.ग.) 495677 में स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से आकर जमा कर सकते है। जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन कर चुके हैं उनको पुनः आवेदन करने की आवश्कता नहीं है।

Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखे।

FILEPDF
JOBCLICK HERE
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

2 thoughts on “Korba Ayurved Vibhag Yoga Bharti 2025”

Leave a Comment