Rajnandgaon Court Bharti 2025: (अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के दिशा-निर्देश के परिपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजनांदगांव, जिला राजनांदगांव (छ०ग०) के अंतर्गत कार्यालय, लीगल एड डिफेंस कौसिंल सिस्टम हेतु रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) कर्मचारियों के निम्न रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:-
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के दिशा-निर्देश के परिपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजनांदगांव, जिला राजनांदगांव (छ०ग०) के अंतर्गत कार्यालय, लीगल एड डिफेंस कौसिंल सिस्टम हेतु रिसेप्शनिस्ट- सह-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) कर्मचारियों के निम्न रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु विज्ञापन जारी इच्छुक अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई
रिक्ति का विवरण Rajnandgaon Court Bharti 2025
पद का नाम
- डाटा एंट्री ऑपरेटर -02
- भृत्य – 02
कुल रिक्तियों की संख्या – 04 पद
सैलरी
- डाटा एंट्री ऑपरेटर – 14,000
- भृत्य – 10,000
शैक्षणिक योग्यता
डाटा एंट्री ऑपरेटर
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण | किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा उत्तीर्ण हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग
भृत्य
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 5 वी उत्तीर्ण अच्छा आचरण , शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य
महत्वपूर्ण दिनांक
- आवेदन प्रारंभिक – 27-01-2025
- आवेदन अंतिम -25-02-2025
आयु सीमा
उम्मीदवार दिनांक 01.01.2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो, परन्तु 35 वर्ष से अधिक न हो। छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट की अवधि कैलेण्डर वर्ष 2025 की समाप्ति तक के लिये प्रदान की गई है।
आवेदन फॉर्म कैसे भरे Rajnandgaon Court Recruitment 2025
आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 25-02-2025 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजनांदगांव, ए०डी०आर० भवन, जिला न्यायालय परिसर, राजनांदगांव (छ०ग०), में रखे ड्रॉप बॉक्स पर कार्यालयीन कार्य दिवस पर डाले जा सकेंगे। पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। दिनांक 25-02-2025 की संध्या 05:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
महत्वपूर्ण लिंक Rajnandgaon Court Recruitment 2025
विभागीय विज्ञापन | rajnandgaon.nic.in |
नियुक्ति हेतु चयन विधि एवं प्रक्रिया रिसेप्शनिस्ट-सह-डेटा एंट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) (संविदा) के पद हेतु :-प्रथम चरण : स्नातक के प्राप्तांक के आधार पर वरीयता रिक्त पदों एवं उचित पाये गये आवेदन पत्रों की संख्या को देखते हुये जारी पदों के 30 (तीस) गुणा अभ्यर्थियों की सूची उनके स्नातक में प्राप्त अंको की प्रावीण्यता (मेरिट) पर जारी की जायेगी। स्नातक के अंको के आधार पर सूची के अंतिम क्रमांक पर एक समान अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु आहूत किया जावेगा।
द्वितीय चरण: कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार रिसेप्शनिस्ट-सह-डेटा एंट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) (संविदा) के पद हेतु :-
उक्त पद हेतु कौशल परीक्षा 100 अंकों की होगी तथा साक्षात्कार 20 अंकों की होगी, इस प्रकार कुल 120 अंकों की परीक्षा होगी। कौशल परीक्षा उपरांत समस्त अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा। कौशल परीक्षा हेतु चयनित उम्मीदवार को 250 शब्द के दिये गये एक हिन्दी गद्यांश को लगभग 10 मिनट की समय-सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर में टंकित करना होगा। टंकण हेतु फॉटसाईज-14, लाईन स्पेसिंग 1.5 तथा मार्जिन (टॉप 9.0 सेमी एवं राईट/लेफ्ट/बॉटम 3.0 से०मी०) निर्धारित किया गया है। कौशल परीक्षा Ubuntu (18.04 या अधिक) आपरेटिंग सिस्टम में Libre Office में लिया जायेगा। यूनिकोड हिन्दी (वेदमाता) फोंट का प्रयोग किया जायेगा। परीक्षार्थियों को नियत 10 मिनट की समय सीमा में उक्तानुसार टंकण करना होगा। कौशल परीक्षा 100 अंक की होगी। टंकण हेतु निर्धारित फोंट व स्पेस सेटिंग, हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी आधा अंक काटा जायेगा। 50 से अधिक अशुद्धि / गलतियां होने पर उत्तर पुस्तिका अमान्य माना जायेगा।
मेरिट सूची एवं चयन प्रक्रिया
कौशल / दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर वर्गवार मेरिट सूची तैयार की जावेगी। चयन हेतु अभ्यर्थी को वरीयता सूची में समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जावेगी, जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी, उन्हें प्राथमिकता प्रदान की जावेगी। यदि दोनों अभ्यर्थी की जन्मतिथि समान होगी तो स्नातक में अधिक अंक प्राप्त करने वाले को प्राथमिकता दी जावेगी। यदि दोनों अभ्यर्थी के स्नातक में भी समान अंक होने पर कार्य अनुभव प्रमाण-पत्र के आधार पर प्राथमिकता दी जावेगी।
कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) के (संविदा) पद हेतु :-
रिक्त पदों एवं उचित पाये गये आवेदन पत्रों की संख्या को देखते हुये रिक्त पदों के 30 (तीस) गुणा अभ्यर्थियों की सूची उनके कक्षा पाँचवी के प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर वरीयता क्रम में तैयार की जावेगी तथा इस सूची में आने वाले अभ्यर्थी को ही कौशल परीक्षा / साक्षात्कार के लिए बुलाया जावेगा। साक्षात्कार कुल 50 अंक का होगा।
नियुक्ति हेतु चयन विधि
कौशल परीक्षा 50 अंको की होगी। कक्षा 5वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जायेगी, वरीयता सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु आहूत किया जायेगा। साक्षात्कार उपरांत अभ्यर्थी को वरीयता सूची में समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जावेगी, जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी, उन्हें प्राथमिकता प्रदान की जावेगी। उक्त पद के लिये प्रायोगिक (दक्षता / कौशल) परीक्षा में उपयुक्तता/शारीरिक क्षमता / व्यवहारिकता और व्यक्तित्व एवं कार्य हेतु उनकी अभिरूचि के संबंध में परखा जाएगा।
टीप :- यदि किसी अभ्यर्थी को कक्षा 5वीं में ग्रेड सिस्टम से ग्रेड प्रदान किया गया है तो यह अभ्यर्थी की जिम्मेदारी है कि संबंधित स्कूल से कक्षा 5वीं में प्राप्त किये गये प्राप्तांकों एवं उनके प्रतिशत का प्रमाण पत्र प्राप्त कर, स्वप्रमाणित दस्तावेज निर्धारित आवेदन प्रारूप के साथ संलग्न करें।
“परीक्षा एक दिवस में समाप्त नहीं होने पर आगामी तिथि को भी ली जावेगी।”
चयन सूची तथा प्रतीक्षा सूची
कौशल परीक्षा तथा साक्षात्कार परीक्षा में प्राप्त अंकों का योग कर अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी। जिसमें से अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी की वर्गवार मेरिट सूची एवं प्रतीक्षा सूची तैयार की जावेगी, जो कि 1:3 के अनुपात में होगी। तत्पश्चात् उक्त मेरिट एवं प्रतीक्षा सूची को गोपनीय बंद लिफाफे में अनुमोदन हेतु छ०ग० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर (छ०ग०) प्रेषित किया जावेगा। छ०म० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर (छ०ग०) से अनुमोदन उपरांत चयनित अभ्यर्थियों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची जिला न्यायालय के वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/rajnandgaon में अपलोड की जावेगी। प्रतीक्षा सूची परिणाम घोषित होने की तिथि से एक वर्ष तक प्रभावशील रहेगी।