क्या आपने कभी गाड़ी चलाते वक्त ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है और ऐसा महसूस किया है कि पुलिस का कहीं नामोनिशान नहीं है तो फिर क्यों ना पतली गली से निकल जाए सही कहा ना लेकिन क्या होगा अगर बाद में आपका फोन पर मैसेज आ जाए कि आपका चालान कट चुका है
आखिर यह कैसे हुआ बिना पुलिस के आपकी गलती कैसे पकड़ी गई आज हम आपको बताएंगे वह ट्रैफिक कैमरे जिनका काम है आपको पकड़ना चाहे आप कहीं भी हो, आपने देखा होगा पहले ट्रैफिक पुलिस हर मोड़ पर खड़ी रहती थी फिर ट्रैफिक लाइट का जमाना आया लेकिन अब मामला थोड़ा और सख्त हो गया है क्योंकि पुलिस के साथ-साथ कैमरे भी आपको देख रहे हैं तो चलिए जानते हैं यह कैमरे कितने तरह के होते हैं
आपकी गाड़ी की स्पीड को ट्रैक करता है और एक पल में आपका चालान की रिपोर्ट भेज देता है अब बिना पुलिस के चलने का वह मजा कहां रहा सही कहा ना अगला कैमरा है रेड लाइट जंप कैमरा क्या आपने कभी सोचा है जब ट्रैफिक पुलिस नहीं होती और सड़क खाली होती है तो क्यों ना लाल बत्ती पर कर ली जाए क्या फर्क पड़ता है पर हैरानी की बात यह है कि यह कैमरा आपको पकड़ लेता है चाहे आप कितनी भी जल्दी में क्यों ना हो इन कैमरा की नजर होती है
उन गाड़ियों पर जो लाल बत्ती सिग्नल को पार कर जाती हैं और जैसे ही आप सफेद लाइट की लाइन को पार करते हैं यह कैमरा अपना काम शुरू कर देता है और फिर चालान का मैसेज आ जाता है
अब आते हैं उन ड्राइवर पर जो रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने का शॉर्टकट अपनाते हैं कई बार जब समय बचाना हो तो गाड़ी वाले सही साइट को छोड़कर रॉन्ग साइड पर निकल जाते हैं यह कैमरे बिल्कुल इन पर नजर रखते हैं और फिर चालान कट जाता है तो अगली बार जब आप गाड़ी चलाएं याद रखें पुलिस के साथ-साथ यह ट्रैफिक कैमरे भी आपकी को में होते हैं चाहे आप जितनी भी चालाकी क्यों ना दिखा ले मेंकी नजर से बचाना अब नामुमकिन है तो ध्यान रखें और अपनी गाड़ी चलाएं ट्रैफिक नियमों के मुताबिक क्योंकि अगर कैमरे पकड़ने तो चालान तो कटेगा